CAA को लेकर शनिवार से देशव्यापी अभियान शुरु करेंगे अमित शाह - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

CAA को लेकर शनिवार से देशव्यापी अभियान शुरु करेंगे अमित शाह

बीजेपी ने पांच स्तरीय अभियान की रचना करके उनके क्रियान्वयन के लिए पांच समितियों का गठन कर दिया है और एक टोल फ्री नंबर स्थापित किया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विपक्ष के अभियान के खिलाफ पार्टी के देशव्यापी सघन जन जागरूकता अभियान का कल शुभारंभ करेंगे जिसके तहत तीन करोड़ घरों में जा कर सीएए पर पार्टी की तरफ से भ्रम को दूर किया जाएगा। बीजेपी ने पांच स्तरीय अभियान की रचना करके उनके क्रियान्वयन के लिए पांच समितियों का गठन कर दिया है और एक टोल फ्री नंबर स्थापित किया है। 
घर-घर संपर्क के लिए बनायी गयी समिति के प्रमुख एवं बीजेपी महासचिव अनिल जैन ने संवाददाताओं को बताया कि अमित शाह कल दिल्ली में इस अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गाजियाबाद में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर में और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत रायपुर में अभियान का उद्घाटन करेंगे। 

बगदाद में एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से ‘तुरंत इराक छोड़ने’ का किया अनुरोध

उन्होंने बताया कि इसमें सभी मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी ने एक टोल फ्री नंबर 8866288662 स्थापित किया है। अभियान में इस फोन पर मिस कॉल कराया जाएगा। यह टोल फ्री नंबर पार्टी के भविष्य में होने वाले सभी अभियानों में काम करेगा। उन्होंने बताया कि घर-घर संपर्क अभियान समिति में बीजेपी उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, महासचिव सरोज पांडेय, सचिव राहुल सिन्हा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रविंद्र राजू और हरियाणा के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट शामिल हैं। 
जैन ने बताया कि संवाद समिति की अगुवाई पार्टी महासचिव अरुण सिंह तथा सहयोग राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार कर रहे हैं। इस अभियान के तहत हर जिले में प्रेसवार्ता, रैलियां, बुद्धिजीवी सम्मेलन, करीब एक लाख नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने की योजना है। सामाजिक संपर्क समिति की कमान पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव को दी गयी है। यह समिति खिलाड़, युवा, दलित, आदिवासी आदि अलग अलग श्रेणियों के लोगों से संवाद करेंगे। 
सोशल मीडिया समिति की कमान अमित मालवीय के हाथ में होगी जबकि मीडिया समिति की कमान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख संजय मयूख को दी गयी है। सभी प्रवक्ता इसमें सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि पड़ोसी देशों में जुल्म के कारण पलायन करने वाले गरीब, दलित लोगों को सरकार कुछ सहूलियत देने का प्रयास कर रही है तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि पं जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मौलाना आजाद आदि नेताओं ने पाकिस्तान से हिन्दुओं एवं सिखों के भारत में कभी भी आने पर नागरिकता देने एवं उनके सुख दुख की चिंता करने की मांग की थी। कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्ताव भी पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी संसद में इसकी मांग की थी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र लिखा था। 
लेकिन जब मोदी सरकार ने इस मांग को पूरा करने का काम किया तो कांग्रेस ने राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भ्रांति फैलायी और जिन मासूमों की कोई गलती नहीं है, उन्हें पता नहीं चला कि वे कब विदेशी और अल्पसंख्यक हो गये, उनको जानवरों की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ा, उन्हें सरकार ने कोई सहूलियत दी तो कांग्रेस के नेताओं की संवेदनशीलता मर गयी और वे राजनीतिक स्वार्थ में अंधे हो कर विरोध की बजाय विद्रोह एवं अराजकता फैलाने में लगे हैं। 
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के बारे में भ्रांति की चर्चा किये जाने पर उन्होंने कहा कि एनआरसी अभी आया नहीं है। बीजेपी के घोषणापत्र में जरूर लिखा है। पर जब भी इसे लाया जाएगा तो चर्चा करके ही लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे एनआरसी हो या एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर), किसी भी अल्पसंख्यक की नागरिकता को कोई खतरा नहीं होगा। इसकी चिंता संविधान में की गयी है और देश का एक ही धर्म है, हमारा संविधान। बाकी कुछ नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।