BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

कोविड-19 : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 78000 के पार, अब तक 2549 लोगों ने गंवाई जान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप भारत में लगातार बरकरार है। देश में इस खतरनाक वायरस का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के तरफ से तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना का कहर नहीं रुक रहा है। इस वायरस से देशः में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78000 को पार कर चुका है वहीं इस महामारी से 2500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना  संक्रमण के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 78003 तक पहुंच गई है वहीं अब तक इस वायरस से 2549 लोगों की जान जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3722 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 134 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 2500 के पार हो चुका है।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में बुधवार की तुलना में गुरुवार को बढ़ोतरी हुई है। भारत में  संक्रमितों के रिकॉर्ड तोड़आंकड़े आ रहे है जो एक हफ्ते से अधिक समय से बरकरार है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय  द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है 78003 मामलों में 49219 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 26235 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। वायरस का असर कई राज्यों में अधिक देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य के रूप में सामने आया है। भारत अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। 

मध्य प्रदेश : महाराष्ट्र से UP जा रहे 8 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत,40 से अधिक घायल

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण का फैलाव देखते हुए देशभर में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गयी है जिसमें  कुछ रियायतें भी मिल रही है। देशभर में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

वहीं मंगलवार को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का संकेत दिया। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंग रूप में होगा, नए नियम वाला होगा। उन्होंने कहा कि राज्यों से जो हमें सुझाव मिल रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी लोगों को 18 मई से पहले दे दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरी भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना वायरस से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे।