Top 20 News 8 June आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

Top 20 News 8 June आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

श्रीकृष्ण मंदिर में पारंपरिक वेशभूषा में पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

1. पारंपरिक वेशभूषा में केरल के गुरुवायूर मंदिर में PM मोदी ने की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के त्रिसूर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने गुरुवायूर के श्रीकृष्ण मंदिर में पारंपरिक वेशभूषा में पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद उनकी केरल की यह पहली यात्रा है।
2. हरियाणा : सास की बेरहमी से पिटाई करने वाली बहु गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 80 वर्षीय सास की पिटाई करते हुए दिखाई दे रही महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल के निवाज नगर निवासी पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने अपने मोबाइल फोन पर इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया था।
3. जगन मोहन रेड्डी ने राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को राज्य सचिवालय के मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना प्रभार संभाल लिया। वह सुबह 8.39 बजे सचिवालय पहुंचे, जहां वरिष्ठ अधिकारियों और उनकी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
4. झूठ, जहर और घृणा’ से भरा हुआ था मोदी का लोकसभा चुनाव प्रचार : राहुल गांधी
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड की यात्रा के दूसरे दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला जारी रखा और कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनका प्रचार अभियान ‘‘झूठ, जहर और घृणा’’ से भरा हुआ था जबकि कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी थी। 
5. मोदी ने गुरुवायुर में कहा, वाराणसी जितना ही मुझे प्रिय है केरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा में भरोसा जताने के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए शनिवार को कहा कि राजनीतिक दल और राजनीतिक पंडित लोकसभा चुनाव से पहले जनता के मूड को भांपने में नाकाम रहे। लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रचंड जनादेश के साथ सत्ता में आयी है।
6. आंध्र प्रदेश : CM जगन मोहन रेड्डी के मंत्रिमंडल में 25 नए मंत्री हुए शामिल
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के शपथ लेने के नौ दिन बाद राज्य के नए मंत्रिमंडल ने शनिवार को शपथ ली। मंत्रिमंडल में 25 मंत्री शामिल हैं। इससे पहले, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 30 मई को अकेले शपथ ली थी।
7. राजीव कुमार ने जताई उम्मीद, नीति आयोग की बैठक में आएंगी ममता बनर्जी
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आयोग की संचालन परिषद की 15 जून को होने वाली बैठक में शामिल होंगी। राजीव कुमार ने शनिवार को कहा, “हमने उन्हें पूरे सम्मान के साथ आमंत्रित किया है और मुझे अभी भी उम्मीद है कि वह मेरा व्यक्तिगत निमंत्रण स्वीकार करेंगी और 15 जून की बैठक में शामिल होकर नीति आयोग में और सुधार के लिए अपने विचारों से हमें अवगत कराएंगी।”
8. अलीगढ़ कांड : मुख्य आरोपी की पत्नी समेत अब तक चार गिरफ्तार, वकीलों ने हत्यारों का केस नहीं लड़ने का किया फैसला
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में हैवानियत की शिकार मासूम की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ समाज को शर्मसार किए जाने वाले इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
9. दार्जिलिंग नगर निगम के 17 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल
दार्जिलिंग नगर निगम के 17 पार्षद शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गये जिससे स्थानीय निकाय में बीजेपी को बहुमत मिल गया है।
10. 2022 तक देश का हर गांव सड़क से जुड़ जाएगा : तोमर
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि वर्ष 2022 तक देश के हर गांव सड़कों से जुड़ जाएंगे और सबको मकान मिल जाएंगे।
11. गिरिराज ने ममता की तुलना उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से की
राजधानी में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को लागू करने के मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जोरदार ‘पत्रयुद्ध’ छिड़ हुआ है। 
12. स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक शासन करेंगे PM मोदी : राम माधव
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में भाजपा वर्ष 2047 में भारत के 100वें स्वतंत्रता समारोह तक देश में सत्तारूढ़ रहेगी।
13. वायनाड कलेक्ट्रेट में प्रतिनिधिमंडलों से मिले राहुल गांधी, सुनी शिकायतें
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिन के दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सांसद सुविधा केन्द्र पहुंचे और लोगों से ज्ञापन लिए तथा शिकायतें सुनीं।
14. आज से मालदीव और श्रीलंका दौरे पर PM मोदी, बोले- मैं उत्सुक हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार से दो दिवसीय मालदीव और श्रीलंका की यात्रा करेंगे। यह यात्रा मोदी द्वारा पड़ोसी देशों को दी जा रही प्राथमिकता को दिखाता है। सत्ता में दोबारा आने के बाद मोदी पहली बार मालदीव की द्विपक्षीय यात्रा करने जा रहे हैं।
15. J-K : अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
16. अमेरिका को उम्मीद, चुनाव के बाद कड़े आर्थिक सुधारों को आगें बढ़ा पाएंगे मोदी
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली जीत के बाद अमेरिका को उम्मीद है कि अपने दूसरे कार्यकाल में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए उनके पास ज्यादा स्वतंत्रता होगी। इससे एक कारोबार अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी। 
17. चांद पर जा रहे हैं, यह कहना बंद करे नासा : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि नासा को यह कहना बंद कर देना चहिए कि वह (नासा) चांद पर जा रहा है। उनका कहना है कि जब से उनके प्रशासन ने 2024 तक चांद पर दोबारा उतरने का लक्ष्य तैयार किया है तब से इसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
18. World Cup 2019: इतिहास खुद को दोहरा रहा है,लोगों ने किया सवाल क्या पाकिस्तान फिर जीतेगा विश्व कप
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 को शुरू हुए करीब एक सप्ताह से ऊपर का समय बीत चुका है। सारी टीमें एक या उससे ज्यादा मैच में खेल भी चुकी हैं। बीते दिन श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना था,लेकिन बरसात की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बाट दिए गए।
19. जायंटकिलर बांग्लादेश से सतर्क रहेगी इंग्लैंड
पहले बड़ी जीत और फिर हार के बाद अपना अभियान पटरी पर लाने के लिये बेताब इंग्लैंड शनिवार को जब यहां बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप का अपना अगला मैच खेलने उतरेगा तो वह चार साल पुरानी कड़वी यादों को ध्यान में रखकर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने से बचना चाहेगा। बांग्लादेश ने विश्व कप 2015 में एडिलेड में खेले गये मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर कर दिया था।
20. भारत की भी कमजोरियां, आस्ट्रेलिया कड़ी चुनौती देगा : एलन बोर्डर
 पूर्व कप्तान एलन बोर्डर का मानना है कि भारत अपनी कुछ कमजोरियों के बावजूद रविवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच में आस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा। आस्ट्रेलिया अभी शानदार फार्म में है। उसने अपने पिछले दस वनडे मैच जीते हैं जिनमें भारत के खिलाफ मार्च में दर्ज की गयी तीन जीत भी शामिल हैं। तब आस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए विराट कोहली की टीम को 3-2 से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।