BREAKING NEWS

आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला: CBI की जांच टीम के प्रमुख अधिकारी ने की रिटायरमेंट की मांग◾

बेटी की शादी से एक दिन पहले गहनों का बैग ऑटो में छोड़ आयी मां, फिर हो गया कुछ ऐसा

कभी न कभी आपसे भी जरूर ऐसी गलती हुई होगी कि आप अपना कुछ कीमती सामान ऑटो रिक्शा में ही भूल गए हों। ऐसे में फिर हालात हाल से बेहाल हो जाती है। दिमाग में केवल एक ही बात घूम रही होती है कि अब तो हमारा सामान गया। अब जरा सोचिए कि यदि कोई इंसान लाखों रुपए के गहने किसी ऑटो में गलती से भूल जाए तो उसकी क्या दुर्दशा होगी। हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहर उल्हासनगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर एक मां अपनी बेटी की शादी के एक दिन पहले उसके लिए खरीदे गए 2 लाख के गहने ऑटो में ही भूल कर घर आ गई।

क्या है पूरा मामला

संगीता शेट्टी नाम की एक महिला अपनी बेटी की शादी से एक दिन पहले ही जरूरी सामान खरीदने शीरू चौक गई थीं। मार्केट से वापस आते हुए उनके पास बेटी की शादी के लिए 2 लाख के गहनों से भरा हुआ बैग था जिसे वो ऑटो में ही भूल कर आ गई। घर पर पहुंचकर जब महिला को पता चला की वो गहनों वाला बैग उनके पास नहीं है तो वह तुंरत ही शीरु चौक भाग गई। इसके बाद उन्होंने नेहरू चौक की ट्रैफिक पुलिस से सहायता ली। क्योंकि ये वो ही जगह थी जिस जगह से महिला ने घर तक के लिए ऑटो लिया था।

फौरान एक्शन लिया पुलिस ने

संगीता शेट्टी ने जैसे ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तभी ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल जीतेंद्र चव्हाण और इंस्पेक्टर आरएस पवार ने बिना समय गवाएं एक्शन ले लिया। उन्होंने नेहरू चौक पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की मदद से उस समय वहां से गुजर रहे सभी ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर लिए और एक ऐप की सहायता से उनके पता निकाले। इसके बाद सभी ऑटो वालों को ऑटो यूनियन ने फोन करके नेहरू चौक बुलाया।

आखिरकार मिल गया खोया हुआ बैग वापस

इन सभी ऑटो वालों में से एक थे प्रदीप शिर्षत। महिला इन्हीं के ऑटो में बैठकर अपने घर वापस लौट रही थी। जब पुलिस ने प्रदीप से पूछपाछ करी तो उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम नहीं था कि उनके ऑटो में कोई बैग छूटा है।

वहीं ट्रैफिक पुलिस की सहायता से संगीता को अपना गहनों वाला बैग सही सलामत वापस मिल गया। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो उनकी मदद के लिए हमेशा उनकी आभारी रहेंगी।

ये है भारत का सबसे खतरनाक किला, सूरज ढलने के बाद मंडराने लगता है यहां पर मौत का साया