BREAKING NEWS

उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, नोटिस का करेंगे पालन◾उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ◾स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- PM की छवि बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन.... ◾भाजपा चुनावों में जीतती जाएगी, विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे: संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी◾उमेश पाल अपहरण केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक अहमद समेत तीन दोषी करार◾UP एक्सप्रेस-वे पर धार्मिक रैली निकालना पड़ा भारी,पुलिस ने किया केस दर्ज◾राजस्थान में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर BJP नेता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग◾काले कपड़े पहनकर आए सदन में कांग्रेस नेता, लोकसभा में जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित◾अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- हाथरस रेप पीड़िता के परिवार को नौकरी के नाम पर ठगना 'मानसिक दुष्कर्म' से कम नहीं◾अयोग्यता विवाद पर भाजपा को करारा जवाब देने के लिए राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक का करेंगे दौरा ◾मुसलमानों द्वारा रामकथा सुनाने के आमंत्रण पर बोलें धीरेंद्र शास्त्री, 5 साल जिंदा रहा तो सब कहेंगे हरि-हरि◾

अखिलेश बोले- UP में सपा बनाएगी सरकार, जनता के सामने महंगाई व बेरोजगारी इस समय बड़े मुद्दे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यहां दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता के सामने महंगाई व बेरोजगारी इस समय बड़ा मुद्दा है।

उत्तर प्रदेश में सपा के सत्ता में आने का सवाल ही नहीं है

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने अखिलेश के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के सत्ता में आने का सवाल ही नहीं है। यहां एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है, हमने क्षेत्रीय दलों को साथ लिया है। हो सकता है कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को 400 सीटों से भी हरा दे।’’

किसानों की आय दोगुनी कब होगी- अखिलेश 

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक उत्तर प्रदेश के चुनाव का सवाल है तो केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश की जनता के सामने महंगाई बड़ा सवाल है। बेरोजगारी युवाओं के सामने बड़ा सवाल है। किसानों की आय दोगुनी कब होगी, कृषि संबंधी तीन काले कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग, ये सब बड़े मुद्दे हैं।’’

भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है चीनः सीडीएस जनरल रावत

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब के कुछ अंशों को लेकर उठे विवाद पर अखिलेश ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार किया कि उन्होंने यह किताब नहीं पढ़ी।

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर सरकार बनाने को आतुर है

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी सिंह ने उत्तर प्रदेश में आगामी सरकार सपा की बनने के अखिलेश के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वहां सपा के आने का कोई सवाल ही नहीं है। जयपुर पहुंचे सिंह ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की पूरी जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर सरकार बनाने को आतुर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो एक-एक कर सौ दंगे हुए थे, दंगा रुक ही नहीं रहा था। अखिलेश यादव की जब सरकार थी तो उत्तर प्रदेश में जो जंगलराज था, उसे लोग आज तक भूले नहीं हैं। सपा का कोई मतलब ही नहीं है वहां पर आने का।’’

वह जनता को राहत नहीं देना चाहती

इसके साथ ही सिंह ने पेट्रोल व डीजल पर वैट नहीं घटाने को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह जनता को राहत नहीं देना चाहती। खुर्शीद की किताब से उत्पन्न विवाद पर सिंह ने कहा कि जनता सबकुछ देख रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘सलमान खुर्शीद हों, चाहे दिग्विजय सिंह हों, इस तरह की देश विरोधी बातें करना, संघ को बदनाम करना, हमारी विचारधारा को बदनाम करने का ये प्रयास करते हैं। जब लगातार आठ-दस लोग इस तरह की बातें करते हैं तो मैं मानता हूं कि कहीं न कहीं सोनिया गांधी व राहुल गांधी का उन पर आशीर्वाद है। उनके कहने पर ही ऐसा किया जाता है। देश की जनता सबकुछ देख रही है।’’