पाकिस्तान (Pakistan) में बन रहे गृहयुद्ध के हालातों के बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की हत्या की साजिश रचने की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, वहीं इस बीच इस्लामाबाद पुलिस (Islamabad Police) विभाग ने शनिवार रात कहा कि शहर के बानी गाला से सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट (Islamabad High Alert) पर रखा गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है और किसी भी तरह की सभाओं या लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस्लामाबाद में लागू की गई धारा 144
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के अध्यक्ष इमरान खान के बानी गाला में संभावित आगमन को देखते हुए, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, अब तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से वापसी की कोई पक्की खबर नहीं मिली है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "सुरक्षा विभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा तैनात की है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी सभा की अनुमति नहीं है।"
इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को दे रही पूरी सुरक्षा
पुलिस ने कहा, "इस्लामाबाद (Islamabad) पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और उनकी सुरक्षा टीमों से भी पारस्परिक सहयोग की उम्मीद है।" इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को कुछ होता है, तो इस कृत्य को पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा, "हमारे नेता इमरान खान को कुछ भी हो जाए, इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। प्रतिक्रिया आक्रामक होगी - हैंडलर भी पछताएंगे।"
फवाद चौधरी ने किया था इमरान के खिलाफ साजिश होने का दावा
इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कहा था कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद आ रहे हैं। वहीं अप्रैल में फवाद चौधरी ने कहा था कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के लिए 'साजिश' होने की सूचना दी। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने उनके हवाले से कहा, "इन खबरों के बाद सरकार के फैसले के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।"